जयपुर: बल्लेबाज़ों के निराशजनक प्रदर्शन के चलते न्यूज़ीलैंड टीम ज्यादा अच्छा स्कोर नही खड़ा कर पायी, व 37.3 ओवर में 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान कुलदीप कुमावत ने शानदार शतक (106) व आशीष(24)के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया। अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार रही। भीष्म चेलानी ने 3, गौरव पूनिया, रुद्राक्ष परवाल व वासुदेव पारीक ने 2-2 विकेट लिये। शुरुआती दो बड़ी साझेदारियों के चलते साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। मैन ऑफ द फाइनल कप्तान गिरीष चाहर (71) ने पहले विकेट के लिए जयंत(35) के साथ 71 रन की व दूसरे विकेट के लिए विजय सिंह(71) के साथ 108 रन की साझेदारी करते हुए मैच एकतरफा बना दिया न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, मैच के आखिरी क्षणों में हरि ओम ने 2 आर्यन व सचिन ने एक-एक विकेट लिए। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जीआर क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर चंदन चौधरी जी ने की उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि , मेडल व ट्रॉफी प्रदान की विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000₹ नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 5100 ₹ नगद दिए गएगिरीश चाहर 3 बार मैन ऑफ द मैच रहते टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। उन्हें ₹2100 नगद व ट्रॉफी दी गई। सचिन डागर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने उन्होंने 2 शतक लगाते हुए 285 रन बनाए। उनको ट्रॉफी व ₹1100 का नकद पुरुस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव पूनिया रहे उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 विकेट लिए उनको भी ₹1100 नकद व ट्रॉफी दी गई सर्वश्रेष्ठ फील्डर कुलदीप कुमावत रहे, उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 9 शिकार किये। उन्हें भी ₹1100 नकद व ट्रॉफी दी गई इनके अलावा काफी अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए।
: