रेनवाल मांजी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन, हवन के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

रेनवाल मांजी। ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी में स्थित श्री रोजगारेश्वर महाराज मंदिर मांड्या विहार कॉलोनी में रविवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन रहा। रमेश चौधरी, गणेश सिंह, विष्णु शर्मा, जगदीश प्रजापत ने बताया कि कथावाचक आचार्य पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री श्री धाम वृंदावन, मथुरा ने कथा वाचन के समापन पर छ: कुंडों पर हवन करवाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्त जनों को पंगत प्रसादी खिलाई गई। भागवत कथा में आसपास से कई गांवों के श्रद्धालु भंडारे में पहुंचे। और प्रसादी ग्रहण की।