जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ सुनी ‘प्रधानमंत्री की मन की बात’

कुडिय़ों का बास पंचायत की ग्राम पंचायत के ग्राम सुन्दरियावास में सामूहिक रूप से सुना गया ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111 वां संस्करण, साथ ही एमए में गोल्ड मेडल लाने वाली गांव की बेटी निशा प्रजापति का किया सम्मान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रमों में से एक ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111 वां संस्करण रविवार को देशवासियों ने सुना। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने स्वरोजगार, पर्यावरण व महिला सशक्तिकरण की बात कही। राजधानी जयपुर की जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कुडिय़ों का बास पंचायत की ग्राम पंचायत के ग्राम सुन्दरियावास में सैकड़ों महिलाओं के साथ मन की बात का कार्यक्रम सुना। साथ ही ग्राम सुन्दरियावास की बेटी निशा प्रजापति पुत्री रामचन्द्र प्रजापति, जिसने हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 33 वें दिशान्त समारोह में राज्यपाल, विश्वविद्यालय कुलपति और उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा के द्वारा एमए लोक प्रशासन में राजस्थान विश्वविद्यालय में टॉप करने पर गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। निशा का इस प्रकार सम्मानित होना ग्राम एवं क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय था। इसीलिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ ग्राम के गौरव बेटी निशा प्रजापति को सुन्दरियावास ग्राम की ओर से जिला प्रमुख के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सैकड़ों महिलाओं के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील भाम्भू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदन कुड़ी, सरपंच रामकरण चांदीवाल, महिला मौचा प्रभारी मुकेश कंवर, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिहर लाल जितरवाल, विक्रम सिंह, शंकर प्रजापति, रामेश्वर जांगिड़, बाबूलाल जाखड़, प्रभु वर्मा, उपसरपंच कमला वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शक्ति केन्द्र प्रमुख प्रवीण सिंह नाथावत के द्वारा किया गया। नाथावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग के लिए स्वरोजगार, पर्यावरण और स्वास्थ्य के साथ महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों से रूबरू हुए और साथ ही बेटी का सम्मान करना युवाओं को शिक्षा व अन्य क्षेत्र में बढऩे के लिए प्रेरणादायी है।