विकास ठप होने व सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोगों में रोष

मंत्री राज्यवर्धन सिंह के खिलाफ झोटवाड़ा में जोरदार विरोध प्रदर्शन

जयपुर। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा। क्षेत्र में विकास कार्य ठप होने और सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित हजारों लोगों ने शुक्रवार को आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने मंत्री और स्थानीय विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान झोटवाड़ा विधानसभा के निवासियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मंत्री राज्यवर्धन राठौड के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वैशाली नगर, धावास, सिरसी रोड, बजरी मंडी रोड, पृथ्वीराज नगर सहित अन्य कॉलोनीवासियों ने भाग लिया। जनता का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री लगातार क्षेत्र से नदारद है। जनता की कोई सुध नहीं ले रहा हैं, बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है। झोटवाड़ा विधानसभा की जनता ने विकास के नाम पर राज्यवर्धन राठौर को वोट दिया लेकिन मंत्री जी क्षेत्रीय जनता की सुध नहीं ले रहे हैं जिससे लगातार आए दिन सड़कों पर एक्सीडेंट की घटनाएं आम हो गई है। इसी के विरोध में शुक्रवार को धावास, सिरसी, गाँधी नगर पुलिया पर प्रदर्शन किया गया। आमजन के प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी भी आमजन के बीच पहुंचे और उन्होंने भी सरकार पर आरोप लगाया कि मंत्री जी जीत के बाद लगातार क्षेत्र से गायब है और इसी वजह से क्षेत्रीय जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। अभिषेक ने कहा कि मंत्री जी विधानसभा में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलने का उनको समय ही नहीं है और ना ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। इन सड़कों पर गढ्ढों को देखकर लगता है कि हम मंगल ग्रह पर आ गए हैं। मंत्री को अपना अहंकार त्यागकर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए। प्रदर्शन में विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व स्थानीय निवासी नानू राम कुमावत, अनिल माथुर, सुरेन्द्र सामोता, रविंद्र सिंह लाडखानी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।