*घर—घर तिरंगा अभियान....उपखंड अधिकारी सीकर ने ली बैठक*

सीकर। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक ने  अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि आमजन को जागरूक  किया जाए जिससे प्रत्येक घर पर भारतीय तिरंगा लहराए । उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता का उत्सव समस्त जनमानस द्वारा मनाया जाना जरूरी है। सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशानुसार 14 अगस्त तक का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया गया है  जिसमें तिरंगा यात्रा ,मैराथन, मेहंदी प्रतियोगिता ,स्लोगन, प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या, कैंडल मार्च, दीपदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे देश प्रेम की भावना बच्चों से लेकर बड़ों में हो। 

इस अवसर पर सीबीइओ  पिपराली सुमन चौधरी ने बताया कि 12 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय तिरंगा रैली बाजोर से 8 बजे निकाली जाएगी जिसमें ऊंट, घोड़ी, बैंड बाजे के साथ ग्राम वासी, विद्यार्थी उत्साह के साथ भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि 10 बजे उसी दिन तिरंगा मैराथन हरदयाल स्कूल पुराना भवन से  शुरू होगी। इसके साथ ही साथ विद्यालयों में ,ग्राम पंचायत स्तर, पीएचसी, सीएचसी , आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक, प्रत्येक विभाग के कर्मचारी झंडा पहराना सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी पिपराली शिशुपाल सिंह  ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में 12 से 14 अगस्त तक तिरंगा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभक्ति थीम  से प्रेरित स्टाल लगाई जाएगी। 

इस अवसर पर मेले में मेहंदी प्रतियोगिता ,राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा प्रतिदिन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राजीविका, बाल विकास, ग्रामीण विकास ,पंचायती राज, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सभी के द्वारा स्टॉल लगाकर मेले का आयोजन किया जाएगा जो प्रतिदिन आमजन के लिए खुला रहेगा । सीकर तहसीलदार रजनी चौधरी ने बताया कि कोचिंग संस्थानों में भी देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने के लिए झंडा फहराने की जागरूकता और शपथ  करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं  उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार सभी विभागों में दीपदान का कार्यक्रम अवश्य किया जाएगा l इसी दिन बाइक ,स्कूटी, कार, ट्रैक्टर ,ऊंट गाड़ी ,साइकिल ,घोड़ा गाड़ी, ई रिक्शा के साथ प्रत्येक  ग्राम पंचायत पर रैली के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राजकमल जाखड़ ने बताया कि harghartiranga.com पर जाकर आमजन तिरंगा पहरा कर अपनी सेल्फी अपलोड करेगा जिससे उसे सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वह शपथ लेगा । 

बैठक में पीएचइडी एईएन रेखा , बीसीएमओ अजीत सिंह ,सुरजा राम गुर्जर, राकेश पारीक, नीतू शर्मा, शकुंतला ढाका, प्रीति भार्गव, कृष्णा कुमारी उपस्थित रहे।