जल ही जीवन है, जल है तो कल है : - पूनिया , बरसात का पानी दुनियां का सबसे शुद्ध जल है:  डूडी

करणसर कस्बे स्थित पी . एन. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को  आयोजित सेमिनार में बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य, शुद्ध खान पान, नियमित साफ़ सफ़ाई, पौष्टिक भोजन, स्वच्छ एवं शुद्ध जल का सेवन, नशा मुक्ति, धूम्रपान, बीड़ी सिगरेट गुटका पान मसाला आदि का सेवन निषेध , पानी का महत्व, पानी की बचत, जल है तो कल है एवं जल ही जीवन है की सीख , जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधों / वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने का आह्वान किया। निदेशक परमानन्द पूनिया ने कहा कि दुनियां में जहां कहीं भी लोकतंत्र है तो शिक्षा ही उसका मूल मंत्र है। यदि जीवन में शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया तो सबकी राजनीति बेकार है, जीवन व्यर्थ है। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के व्याख्याता जग जीवन राम देवेंदा, हिन्दी और इतिहास की व्याख्यता पूनम तिवारी, अंग्रेजी के व्याख्यता भागीरथ मल कुमावत, जीव विज्ञान की व्याख्याता चांद चौधरी, रसायन विज्ञान के व्याख्याता मुकेश कुमार धायल, गणित के व्याख्याता सुनील कुमार कुमावत, कृषि विज्ञान के व्याख्याता धन्नालाल जाखड़, भूगोल की व्याख्याता कांता कुमावत, संस्कृत के व्याख्याता नरेन्द्र शर्मा, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता भाग चन्द बूरी, विज्ञान एवं गणित के वरिष्ठ अध्यापक करण सिंह यादव, राधिका तिवारी, पूजा मीणा, कविता यादव, प्रवीण कुमार मीणा, रिंकू कंवर चारण  सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यशाला एवं सेमिनार में वक्ताओं ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी, सुझाव ,सलाह, खान-पान, नशे की चीजों से दूर रहने , माता-पिता के सपने साकार करने के लिए अनुशासित जीवन जीने , शुद्ध तथा पौष्टिक और अच्छा खाना जीवन में खाकर स्वस्थ रहना , नशीली चीजों का सेवन नहीं करना , धूम्रपान , बीड़ी, सिगरेट ,गुटका, पान मसाला आदि व्यसनों से दूर रहने की बच्चों को सलाह दी गई एवं शपत दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए जीवन में अनेक प्रकार की आने वाली परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए कई टिप्स और उपाय बताए ।बच्चों को जीवन में माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए अनुशासन में रहना , सच्चाई और ईमानदारी के साथ समर्पित भावना से मेहनत करना , पेरेंट्स का भरोसा और विश्वास कभी भी खत्म नहीं होने देना आदि बातों की सीख दी गई। इस अवसर पर महाराजा गज सिंह जोधपुर द्वारा संचालित जल भागीरथी योजना के अधिकारी रणवीर सिंह डूडी, हैल्थ ऑफिसर विकास शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में   पानी का महत्व ,पानी बचाने के उपाय , पानी की बचत तथा जल ही जीवन है , जल है तो कल है आदि बातों को सार्थक करने के लिए पानी का महत्व बताया गया । वर्षा जल को दुनियां का सबसे अच्छा पानी बताया। दैनिक जीवन में साफ सफाई , स्वस्थ रहना, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना , सदैव बेहतरीन स्वास्थ्य बनाए रखने आदि बातों पर विशेष चर्चा की गई । पानी को बचाने , पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाने , पर्यावरण को स्वच्छ ,सुंदर और आकर्षक व वातानुकूलित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा पेड़ पौधों की देखभाल करने, जीव जंतुओं पर दया की भावना रखने, हिंसा नहीं करने ,बड़ों का आदर करने, माता-पिता के प्रति आज्ञाकारी और कर्तव्यनिष्ठ बने रहने के लिए सुसंस्कृत विचारधारा की बातों का समावेश करते हुए श्रेष्ठ जीवन जीने की वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नेक सलाह दी।  तथा बच्चों को  जीवन में अच्छा व्यवहार करने , माता पिता और गुरु की आज्ञा पालन और अनुसरण करने की सलाह दी । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक परमानन्द  पूनिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के शुरू में पधारे हुए मेहमानों का स्वागत सम्मान किया ।