किसान के बाड़े में लगी भीषण आग..सरपंच चांदीवाल फिर बने मददगार

कुडिय़ों का बास में भीषण आग से हुआ बड़ा नुकसान, 200 मण चारा जलकर राख और 5 बकरियों की मौत, सूचना मिलते ही पहुंचे चांदीवाल; दी 31 हजार की आर्थिक सहायता

जयपुर। सरपंच रामकरण चांदीवाल एक बार फिर किसानों के लिए मददगार साबित हुए है। दरअसल, कुडिय़ों का बास में नाथू सिंह नाथावत के बाड़े में गुरुवार को अचानक लगी आग में करीब 200 मण चारा जलकर राख हो गया और 5 बकरियों की मौत हो गई। वहीं बाड़े के नजदीक मकान के दीवारों में दरारें आ गई। घटना होने पर परिवारजनों ने सरपंच रामकरण चांदीवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर जोबनेर नायब तहसीलदार गोपाल लाल, डॉक्टर बनवारी लाल यादव, गोगराज चौधरी एवं पटवारी अशोक कुमार आदि लोग सरपंच रामकरण चांदीवाल के साथ पहुंचे और अग्निकांड का जायजा लिया। साथ ही चांदीवाल ने अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। सरपंच चांदीवाल ने अग्निकांड के नुकसान को देखते हुए अपनी ओर से 31 हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा की।