जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में वैशाली नगर ब्लॉक के नव मनोनीत ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह यादव एवं झोटवाड़ा ग्रामीण के नव मनोनीत अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर को डोटासरा द्वारा अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटीके पूर्व मुख्य प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया इस अवसर पर मनोनीत दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, कालूराम यादव, धर्मवीर सिंह, मान नानुराम कुमावत, अमर मंडावरा, ओम प्रकाश जाखड़, अनिल माथुर, सुरेंद्र समोता, दीप सिंह शेखावत, राघव शर्मा, बाबूलाल मुंडोतिया, राजेंद्र मंडावरिया, रविंद्र सारसर, मुकेश कड़वासरा, खेमराज मुंडोतिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में माननीय अध्यक्ष डोटासरा ने सभी को कांग्रेस के प्रति समर्पित हो कर संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।
: