सक्षम जयपुर अभियान के तहत दूदू में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित

दूदू। सक्षम जयपुर अभियान के तहत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दूदू उपखंड क्षेत्र का शिविर मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जिला परिवीक्षा अधिकारी हेमलता बासनवाल ने बताया शिविर में दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण करने, स्वावलंबन पोर्टल पर दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने, यूडीआईडी कार्ड बनाने, सरकारी योजनाओं यथा सुखद दाम्पत्य योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पेंशन योजना आदि का लाभ दिव्यांगजनों दिलाने से संबंधित कार्य किए गए। 
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनके परिवादों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शिविर में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1, मेडिकल प्रमाण पत्र के 159, बस पास के 27, आधार कार्ड के 15, नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र के 25 तथा दिव्यांग उपकरण वितरण के लिए 10 आवेदन प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए मौजमाबाद पंचायत समिति में 20 दिसंबर व फागी पंचायत समिति  में 24 दिसंबर को शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।