सांभर में एक और ‘चिपको आंदोलन’ की आहट..राज्य वृक्ष बचाने का लिया संकल्प; दिखी एकजुटता!

सांभर तहसीलदार ने राज्य वृक्ष खेजड़ी के 617 वृक्षों को जयपुर कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर नीलामी का दिया आदेश, विरोध में निकाली गई ‘खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ रैली

तहसीलदार को खेजड़ी वृक्षों की नीलामी रोकने के लिए सौंपा ज्ञापन, पर्यावरण प्रेमियों ने सांभर तहसील कार्यालय पर डाला पड़ाव


सांभरलेक। एक ओर जहां सरकार राजस्थान प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लिए हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत कर रही है। वही, कुछ सरकारी कारिंदों द्वारा निजी कंपनियों व माफियाओं से मिलीभगत कर राज्य वृक्ष खेजड़ी के 617 वृक्षों पर कुल्हाड़े चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सांभर तहसील परिक्षेत्र के हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप एक निजी कंपनी द्वारा टर्मिनल यार्ड के निर्माण को लेकर दौ सौ बीघा कृषि भूमि पर मौजूद 617 राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई को लेकर नीलामी आदेश जारी कर दिये गये है। पेड़ों की नीलामी 6 सितंबर को सुबह रखी गई है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे पर्यावरण प्रेमी भी खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण की मुहिम में शामिल हो चुके हैं। पर्यावरणविद अमर भहड़ा ने बुधवार को टीम सहित किसानों व सैकड़ों पर्यावरणविदों के साथ सांभर कस्बे में 1 किलोमीटर दूरी की खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ यात्रा निकाली जो सांभर तहसील कार्यालय पर जाकर पहुंची। पर्यावरणविद् अमर भहड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों, संतों एवं पर्यावरणविदों ने हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप खेजड़ी के वृक्षों की नीलामी रोकने साथ ही काटे गए खेजड़ी वृक्षों की जगह नई खेजड़ी लगवाने की मांग रखी। इस बाबत ज्ञापन तहसीलदार कृष्णा शर्मा को सौंपा। पर्यावरणविद अमर भहड़ा ने बताया कि खेजड़ी वृक्षों की कटाई किसी भी सूरत में नहीं होने दी जायेगी। नीलामी प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ेगी। ग्रामीणों व पर्यावरणविदों व संतो का दल आज जयपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर सहित वन मंत्री संजय शर्मा व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर 617 वृक्षों के संरक्षण की मांग करेंगे। इस दौरान पर्यावरणविद् अमर भहड़ा, समाजसेवी सुखा राम भहड़ा, संत सुखा राम महाराज मूढिय़ागढ़, शुधीर भहड़ा, अनिल भहड़ा, बलराम जाखड़, देवाराम चौधरी, नीलेश नेटवाल, प्रकाश चौधरी, अशोक मीणा, सचिन गुर्जर, केशव मीणा, हंसराज चौधरी, कृष्ण कुमावत, रामजीवन बिजारणियां सहित कई पर्यावरणविद् मौजूद रहे।

इनका कहना है 
खेजड़ी की नीलामी व कटाई किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। जयपुर कलेक्टर द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिससे साबित हो कि राज्य वृक्षों की कटाई की जाए। हम 6 सितंबर को मां अमृता देवी खेजडी चिपको आंदोलन की शुरुआत करेंगे। अगर राज्य वृक्षों पर कटाई होगी तो हम सभी अपना बलिदान खेजड़ी के साथ देंगे। 
अमर भहड़ा, पर्यावरणविद् सांभर 

साधू-संत हमेशा प्रकृति मां की आराधना करते हैं। खेजड़ी हमारी मां की तरह देवत्व समान वृक्ष है जिसकी कटाई बर्दाश्त नही करेंगे। संत समाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर मामले का संज्ञान लेंगे। कतई खेजड़ी की कटाई नहीं होने देंगे। 

संत सुख राम, संत आश्रम मुंडियागढ़ 

टर्मिनल निर्माण को लेकर सरकारी प्रोजेक्ट के तहत उच्च स्तर पर आदेशों की पालना में राज्य वृक्ष खेजडी नीलामी प्रक्रिया शुरु होगी। कलेक्टर महोदय के आदेश है खेजडी कटवाने के। 
कृष्णा शर्मा, तहसीलदार, सांभरलेक