स्वतंत्रता की आई सुबह, चढ़ा उत्साह का रंग..आज उत्सव है देशभक्ति का, हर दिल में उमंग

आज करोड़ों भारतवासी पूरे गर्व के साथ मनाएंगे 78वां स्वतंत्रता दिवस, शूरवीरों की शहादत को करेंगे याद, देशभर में होगी आयोजनों की धूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़ी चौपड़ पर करेंगे झंडारोहण

जयपुर/ नई दिल्ली। देश की आजादी के 77 साल पूरे हो चुके हैं और आज भारत अपना 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। सभी देशवासियों के लिए गर्व और उल्लास का दिन होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की शान यानी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ ही पीएम मोदी देश के लिए कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं, क्योंकि लाल किले से अपने पहले दस संबोधनों में भी वे ऐसे ही कुछ अहम ऐलान कर चुके हैं। भारत सरकार के मुताबिक इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह का थीम ‘विकसित भारत-2047’ होगा। जानकारी के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2024 को लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद देश को संबोधित करेंगे। इस बार से आजादी के महोत्सव का थीम विकसित भारत-2047 होगा। यह जश्न एक तरह से भारत सरकार के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिहाज से नई ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के टाइम टेबल के बारे में बात करें तो पीएम मोदी लाल किले पर 6,000 से ज्यादा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद पीएम 7 बजकर 33 मिनट से अपना देश के नाम संबोधन देंगे। पीएम मोदी का भाषण करीब साढ़े 8 बजे खत्म होगा और फिर एक बार राष्ट्रगान होगा।
केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने को लेकर लक्ष्य तय कर रखा है कि 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हो रहे होंगे, तो उसका वह पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुका होगा, और देश विकासशील नहीं बल्कि, दुनिया के विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होगा। माना जा रहा है कि लाल किले से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले की तरह ही कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि अपने पहले के संबोधनों में पीएम मोदी देश की शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य विभिन्न मुद्दों पर बड़े ऐलान कर चुके हैं। अनुमान है कि पीएम इस बार अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान देश के युवाओं और आधी आबादी यानी महिलाओं को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। ध्वजारोहण के समय भारतीय वायु सेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों से ध्रुव लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में पुष्प वर्षा की जाएगी। समारोह को देखने के लिए लगभग 6 हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे। 


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू; भारत सबसे तेज गति से बढऩे वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘सभी देशवासी 78वें स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं, यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लहराते हुए तिरंगे को देखना - चाहे वह लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में हो या हमारे आस-पास हो - हमारे हृदय को उत्साह से भर देता है।’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे कहा, ‘आज, 14 अगस्त को, हमारा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। यह विभाजन की भयावहता को याद करने का दिन है। जब हमारे महान राष्ट्र का विभाजन हुआ, तब लाखों लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ा। लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। स्वतंत्रता दिवस मनाने से एक दिन पहले, हम उस अभूतपूर्व मानवीय त्रासदी को याद करते हैं और उन परिवारों के साथ एक-जुट होकर खड़े होते हैं जो छिन्न-भिन्न कर दिए गए थे।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘आजादी का यह पर्व हमें उन दिनों की याद दिलाता है, जब देश के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। हमारे स्वाधीनता संग्रमियों ने हमें नई अभिव्यक्ति प्रदान की। सरदार पटेल, बोस, भगत सिंह, बाबा साहेब आंबेडकर जैसे कई अन्य लोग थे, जिनके बलिदान की सराहना होती रही है।’

मुख्यमंत्री बड़ी चौपड़ पर और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा कार्यालय पर करेंगे झंडारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़ी चौपड़ पर प्रात: 7.50 बजे झंडारोहण करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रात: 8.30 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ झंडारोहण करेंगे और सीएम भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इससे पहले बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री भारत-पाकिस्तान पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। तनोट माता को फौजियों वाली देवी भी कहा जाता है। मंदिर में दर्शन के बाद सीएम बॉर्डर इलाके में पहुंचकर सीमा प्रहरियों से मुलाकात की। उधर, जैसलमेर के अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम के 270वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। बॉर्डर पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने सीएम भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।