जालोर। आहोर विधानसभा क्षेत्र में जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में मतदान करने के लिये प्रचार प्रसार को लेकर विभिन्न जगहों पर सघन जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क की कड़ी में कवरडा, रोलड़ा, भूति, कवला, वलदरा, पादरली में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा। श्री कवलेश्वर महादेव, श्री एकलिंगनाथजी, श्री हेमशाही जागीर मठ कवला मे गादीपति महंत हरिपुरिजी महाराज का आशिर्वाद लिया।
प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को घर-घर तक जीत ने के बाद पहुँचाया जाएगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए और देश में सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार को तीसरी बार जीतना बहुत जरूरी है। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जो कार्य की है वह कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई। देश में ऐसा कोई भी परिवार नहीं है जो केंद्र की मोदी सरकार से लाभान्वित नहीं हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र का यह महायज्ञ है और इस महायज्ञ में हर कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह मतदान करें और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेषित करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार लक्ष्य को संकल्पित होकर कार्य करें।
जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि जनसंपर्क दौरान ईश्वर सिंह, मंजू मेघवाल, जितेंद्र, माधो सिंह, मोहनलाल मेवाड़ा मांगीलाल राव खेताराम प्रजापत, राम सिंह बंसीलाल सुथार, खेताराम, हरकू कुंवर, लाखाराम देवासी भीखाराम प्रजापत, अमृतलाल दवे, जोग सिंह, भीख सिंह, पहाड़ सिंह, भंवर सिंह खींची ओर कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे।