5 जनवरी रविवार को सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के एसोसिएशन भवन में होने है एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव, चुनावी प्रचार चरम पर
प्रगति ग्रुप ने भी ठोंकी ताल; चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, अध्यक्ष पद के लिए जगदीश चौधरी, महासचिव पद के लिए राहुल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशीष खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव राजेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, संगठन मंत्री ओमप्रकाश चारण व प्रचार मंत्री पूरण गुर्जर सहित 18 कार्यकारिणी सदस्य मैदान में
जयपुर। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुका है और सरगर्मी चरम पर है। इस बार चुनाव में अलग-अलग ग्रुप चुनाव मैदान में हैं और जोर-शोर से प्रचार कर जीतने के लिए दावें और वादे किए जा रहे है। एसोसिएशन के चुनाव की इसी गहमागहमी के बीच प्रगति ग्रुप ने भी ताल ठोंक दी है और ग्रुप द्वारा तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रुप के अध्यक्ष पद के दावेदार जगदीश चौधरी जो वर्तमान मे विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष भी हैं अबकी बार फिर से चुनावी मैदान में है। ट्रांसपोट्र्स का कहना है कि चौधरी का वर्तमान अध्यक्ष कार्यकाल बेहद शानदार रहा है। द्विवार्षिक चुनाव 5 जनवरी रविवार को सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के एसोसिएशन भवन में आयोजित होंगे। चुनाव में दो ग्रुप चुनावी मैदान में है। जिसमें प्रगति ग्रुप के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के लिए जगदीश चौधरी, महासचिव पद के लिए राहुल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशीष खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव राजेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, संगठन मंत्री ओमप्रकाश चारण व प्रचार मंत्री पूरण गुर्जर व 18 कार्यकारणी सदस्य चुनावी मैदान में है।
चौधरी का कार्यकाल रहा है शानदार, इस बार भी कोई कसर नहीं छोडऩे का वादा
विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जगदीश चौधरी वर्तमान में अध्यक्ष भी है। ट्रांसपोर्टरों के हितो के लिए चौधरी ने अपने समय बेहद शानदार कार्य किया और काम के दम पर ही चौधरी फिर से चुनावी मैदान में है। चौधरी के कार्यकाल में ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय के लिए जमीन लेकर शानदार कार्यालय का निर्माण करवाया साथ ही ट्रांसपोट्र्स की छोटी-मोटी समस्याओं के लिए चौधरी दिन-रात लगे रहते हैं। अपने कार्यों के बूते ही एक बार फिर चौधरी अध्यक्ष के रूप में पहली पसंद बने हुए है।