सीएलसी का सफलता की कहानी अपनो की जुबानी कार्यक्रम आज डीग के आलमशाह में

डीग। नीट, जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी द्वारा शिक्षा की अलख जगाने के लिए डीग जिले की नगर तहसील के आलमशाह गांव में सफलता की कहानी अपनों की जुबानी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाशकार तराशने के अभियान के तहत डीग जिले की नगर तहसील के आलमशाह गांव में 15 जून को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि सीएलसी से पढ़कर जो छात्र नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल हुए है उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए 15 जून को शाम 6.00 बजे कुंडा बाबा मंदिर, आलमशाह में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने के पीछे सीएलसी का उद्देश्य यह है की जो प्रतिभाएं किसी भी कारणवश उचित मंच ना मिल पाने के कारण सफल नहीं हो पाती है ऐसे प्रतिभावान छात्रों को तलाशकर तराशते हुए सफलता तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम में सीएलसी से पढ़कर नीट एवं जेईई में चयनित हुए छात्र भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपनी सफलता के अनुभव साझा करेंगे। चौधरी ने बताया की  सभी छात्र, अभिभावक, शिक्षक, संस्था प्रधान तथा शिक्षा जगत से जुड़े सभी साथी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।