निर्माण संस्था खंडेल पर बालिका संसद का दूसरा अधिवेशन आज

फुलेरा: निकटवर्ती ग्राम खंडेल में निर्माण संस्था खण्डेल द्वारा प्रायोजित किशोरी बालिका ओं के सशक्तिकरण के लिए बालिका सांसद 2024 का दूसरा अधिवेशन19 मई 2024 रविवार को आयोजित किया जा रहा है, इस अधिवेशन में आज के संदर्भ में परिवार में किशोरी बालिका की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा केंद्रित रहेगी, संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि सभी बालिका सांसदों को इस दिन प्रत्येक को एक स्कूल बैग दिया जा रहा है साथ ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालय के परिणाम आ जाने के बाद 65% से अधिक अंक वाली किशोरी बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट दिए जाने का प्रस्ताव है ।अधिवेशन में अन्य अनेक प्रस्ताव पर चर्चा होगी जैसे .सभी बालिकाएं अपने माता-पिता के सानिध्य मे रहने और उनके भविष्य का निर्णय उनके माता-पिता के मार्गदर्शन में ही लिए जाने को प्रेरित किया जाएगा सिलाई मशीन से लाभान्वित बालिकाओं पर चर्चा होगीऔर यह भी निश्चित किया जाएगा कि जयपुर भ्रमण कब किया जाना है सभी बालिकाएं अपनी-अपनी नाप की टी शर्ट का सुझाव देगी ताकि तीसरे अधिवेशन के समय उन्हें बालिका सांसद प्रिंटेड टी-शर्ट दी जा सकेगी यह अधिवेशन पूर्वान्ह : 10:00 बजे आरंभ होकर अपराहः 3:00 बजेतक चलने की तैयारी है

TAGS