राजस्थान में अवैध हथियारों पर बड़ा प्रहार: श्रीगंगानगर में भारी मात्रा में असला बरामद, बिना नंबर की बाइक पर घूम रहा आरोपी धराया।

श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध हथियारों पर पुलिस की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध असला बरामद
567 कारतूस, अवैध रिवॉल्वर और मोटरसाइकिल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर।
जिला पुलिस श्रीगंगानगर को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अवैध रिवॉल्वर और कुल 567 कारतूस (563 जिंदा व 4 खाली कारतूस) बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह बरामदगी राजस्थान में अवैध कारतूस बरामदगी की संभवतः अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा व मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा के नेतृत्व में जिले में अवैध हथियारों व संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
कार्रवाई इस तरह हुई
दिनांक 19 जनवरी 2026 को थाना सादुलशहर पुलिस टीम द्वारा अलीपुरा-नूरपुरा लिंक चैनल नहर की पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान अलीपुरा की दिशा से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर वह वापिस मुड़ने का प्रयास करने लगा, जिस पर शक होने पर उसे रोक लिया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी श्यामसुंदर पुत्र धनराज (उम्र 26 वर्ष) निवासी किकरवाली, थाना मुकलावा, रायसिंहनगर के कब्जे से अवैध रिवॉल्वर एवं 567 कारतूस बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर मुकदमा नं. 37/2025 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सादुलशहर में दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आए नाम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे कारतूस नवीन कुमार पुत्र रुबीचंद्र (निवासी 71 एनपी समेजा कोठी) व अमनदीप सिंह बराड़ पुत्र सौदागर सिंह (निवासी रवि चौक, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर) द्वारा उपलब्ध कराए गए।
पुलिस टीम
कार्रवाई में थाना सादुलशहर के थानाधिकारी मलकीयत सिंह, स.उ.नि. रणवीर सिंह, कानि. शलेन्द्र कुमार, गुरचरण सिंह, संदीप कुमार, माया मका, चालक विनोद कुमार शामिल रहे।
कार्रवाई में साइबर सेल के कानि. पवन लिम्बा की विशेष भूमिका रही।