जोबनेर: कस्बा स्थित टैगोर विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर निदेशक गगन चौधरी ने कहा की शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता है | शिक्षक ही राष्ट्र के भविष्य निर्माता है| उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाये और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ बधाई दी| तथा बच्चो को श्रेष्ठतम देने का आह्वान किया| उन्होंने कहा की गाँवो के गरीब मजदुर, किसान, कारीगर आदि लोगो के बच्चे पढ़ते है , इन बच्चो को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए बहुत कड़े परिश्रम और मेहनत की जरूरत है| इस अवसर पर सभी शिक्षकों को माल्यार्पण व सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया| कार्यक्रम में शिक्षाविद भँवर चौधरी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया, तथा संस्था निदेशक ने प्रधानाचार्या भानू चौधरी , प्रेम प्रकाश कुड़ी , बलबीर सिंह, छोटूराम कुमावत , ऋतुराज सिंह, कालू राम यादव, मुकेश राव, महेश कुमावत, शंकर लाल चौधरी , मनिन्दर सिंह , ओम प्रकाश उज्जवल , महेश वर्मा , मोहन लाल कुमावत , राजेश कुमार जोशी, मोती लाल कुमावत, राजेश शर्मा, राजवीर चौधरी , जीवन राम नेटवाल, रामकरण चौधरी, रमेश चन्द कुमावत , फूलचंद कुमावत, संतोष देवी, पिंकी कुमावत, रोशन कँवर, अंकिता शर्मा, सुमन कुमावत, कुंदन जाजोता, डॉ. राम सिंह , सुमन कुमारी, नीतू कुमावत, सीता कुमारी, कालू राम, मुकेश कुमार, बाबू लाल निठारवाल, मूलचंद, सेवा राम, हीरा लाल, सुशिल कुमार, इंद्रपाल सिंह, कपूर चन्द व मोती लाल को सम्मानित किया| शिक्षाविद भँवर चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की गुरुजनो का सम्मान जीवन के हर मोड़ पर जरुरी होता है, उन्होंने कहा की महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर एवं उनके गुणों को आत्मसात करना जरुरी होता है|
Monday : January 6, 2025
01 : 06 : 15 AM