सरदारशहर पुलिस ने पुलिस ने जेब तरासी के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अपराधों की रोकथाम चलाये जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल एवं वृताधिकारी रामेश्वरलाल सारण के सुपर विजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार मय टीम द्वारा क्षेत्र में हो रही जैब तरासी की वारदात की छानबीन करते हुये अलग अलग जगह दबीश देते हुये लगातार पिछा करते हुये 6 माह पूर्व बस में हुये 1 लाख रूपये की चोरी के मामले में फरार सुशील राम पुत्र शंकर राम बावरी उम्र 35 साल व गंगाराम उर्फ मोडाराम पुत्र रामनिवास बावरी उम्र 37 साल नि० बावरियों का बास, जाजासनी पीएस पादु कंला जिला नागौर को गिरफ्तार किया है, जिनसे अन्य वारदातो के बारे में पुछताछ की जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 जून 2024 को आरोपी रामनिवास व अन्य ने कच्चा बस स्टेंड के अन्दर बाहर रेकी कर बजरंगलाल पारीक के पिछाकर कच्चा बस स्टेंड के बाहर एक रोडवेज बस में चढ धक्का मुक्की कर ध्यान भटकाकर उसकी जैब में से 1 लाख रूपये निकाल लिये थे। जिसमें एक आरोपी रामनिवास बांवरी निवासी कुर्की ब्यावर को पुर्व गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया था। शेष आरोपीयों की तलाश जारी थी।वारदात करने वाले मुलजिम के खिलाफ अलग अलग थानो मे चोरी, नकबजनी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें दर्ज है। मुलजिमान भीडभाड वाले शहरों सुजानगढ़, सालासर, रतनगढ़, चूरू, सरदारशहर आदि में आते है। भीड़-भाड़ वाली बसों में पहले रेकी कर चढ़ जाते है, जिसकी जैब काटनी होती है, उसके आगे पिछे हो जाते है। उसका ध्यान भटका कर धक्का मुक्की कर उसकी जैब में से रूपये, मोबाईल वगैरा निकाल लेते है।
: