हर नियमों को तांक पर रख कर की जा रही थी मनमानी, हमारा समाचार की खबर के बाद हुआ एक्शन, जेडीए ने एक ही दिन में भूमाफियाओं के मंसूबों पर फेरा पानी
आनंद विहार के अलावा जगदम्बा नगर में बेसमेन्ट एवं 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग की हुई सीलिंग, चित्रकूट कॉलोनी एफ ब्लॉक में रोड़ सीमा को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त
जयपुर। एक बार फिर हमारा समाचार की खबर पर मुहर लगाते हुए जेडीए ने पूरी तरह फर्जी तौर पर बसाए जा रहे ‘आनंद विहार’ को ध्वस्त कर दिया है। इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हमारा समाचार ने अपनी खबर में किया था जिसके बाद जेडीए ने एक्शन किया है। जानकारी के अनुसार जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम दौलतपुरा टोल के पास जिला जयपुर में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘आनन्द विहार’ के नाम से यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। यहां रातों-रात बनाई गई व्यावसायिक प्रयोजनार्थ गोदाम/फैक्ट्री के लिए ग्रेवल सडक़, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा निर्माण, कोठरी व अन्य अवैध निर्माण कर ईट, पत्थर रोड़ी, बजरी इत्यादि डालकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना पर प्रारंभिक स्तर पर ही उसे ध्वस्त कर दिया गया। इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा धाबास रोड़ जगदम्बा नगर में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बने बेसमेन्ट, 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। सुओमोटो के तहत चित्रकूट कॉलोनी एफ ब्लॉक में रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसी प्रकार सुओमोटों के तहत ग्राम बिन्दायिका में सिरसी मोड़ से सिवाड़ मोड़ तक करीब 3 किमी तक दोनों तरफ से रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही विनायक सिटी ए ब्लॉक में 80 फीट रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया एवं निजी खातेदारी करीब 35 बीघा कृषि भूमि पर 2 नवीन अवैध कॉलोनियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्तीकरण किया गया।
जोन पीआरएन नॉर्थ एवं जोन-7 में भी बड़ी कार्रवाई, अब कब्जे संभव नहीं
इसी प्रकार जोन-पीआरएन (नोर्थ) के क्षेत्राधिकार में अवस्थित धावास रोड़ जगदम्बा नगर में बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बेसमेन्ट, 3 मंजिला बिल्डिंग का अवैध निर्माण किये जाने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाये जाने पर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
जोन-13 में बालाजी विहार के नाम से बन रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
कार्रवाई के इस क्रम में जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम दौलतपुरा टोल के पास में ही जिला जयपुर में करीब 25 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘बालाजी विहार’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।