न्यू सांगानेर रोड से वंदे मातरम् मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड से हटेंगे अतिक्रमण, पीआरएन जोन दक्षिण ने शुरू की नोटिस जारी करने की कार्रवाई, स्वत: नहीं हटाए अतिक्रमण तो फिर चलेगा बड़ा अभियान
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय की अनुपालना में जेडीए जोन पीआरएन दक्षिण स्थित हीरा पथ बी2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड से वंदे मातरम मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड पर अतिक्रमणों को उपायुक्त जोन पीआरएन साउथ की रिपोर्ट अनुसार एवं तकनीकी टीम की निशानदेही पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा नोटिस जारी करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। जोन पीआरएन साउथ के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पीआरएन साउथ की अतिक्रमण परफोर्मा रिपोर्ट के अनुसार करीब 125 अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 72 के नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया है। 
इसके अतिरिक्त जेडीए की भूमाफिया पर कार्रवाई भी लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा सुओमोटो के तहत जोन-9 के क्षेत्राधिकार में स्थित शिव शंकर नगर में रोड सीमाओं पर करीब 10 स्थानों पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, रेम्प, लोहे के जाल, एंगल इत्यादि के जरिए किये गये कब्जे और अतिक्रमण से तीन कॉलोनियों की रोड सीमाओं को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया। एक अन्श्रय कार्रवाई में सुओमोटो के तहत जोन-9 के क्षेत्राधिकार अवस्थित केसर विहार में रोड सीमाओ पर करीब 15 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण को ध्वस्त कर कॉलोनियों कीर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस प्रकार जोन-9 के क्षेत्राधिकार स्थित अशोक विहार में मंदिर के पास अवैध रूप से दीवार का निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर जोन-9 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
 
 
                     
                                 
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
            						            						 
            						            						 
            						            						 
													
							 
													
							 
													
							 
													
							 
													
							 
														
							