जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दोनों जेडीए अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तक महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जोन 11 प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर की ग्राम पंचायत महापुरा में खटवाड़ा झांई रोड पर जयश्री पेरीवाल स्कूल के पास करीबन एक बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना जेडीए की स्वीकृति एवं अनुमोदन के भूमि को समतल कर मौका पाकर रातों-रात कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें मिट्टी ग्रेवल सडक़ मकान की बाउंड्री व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कालोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलते ही जोन-11 सीआई त्रिभुवन वशिष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने पीला पंजा चलाकर कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है।
इसी प्रकार जोन-2 एवं 7 में स्वत: संज्ञान के तहत प्रवर्तन प्रकोष्ठ अजमेर पुलिया चौराहा से सोड़ाला की तरफ जाने वाली रोड़ पर 4 किमी तक अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 125 स्थानों पर लगाए गए टीनशेड, थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिंग साइन बोर्ड. टेवल कुर्सियां इत्यादि अवैध कब्जे अतिक्रमणों को हटाया।
: