जयपुर! राजस्थान निदेशालय के एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा उप महानिदेशक एनसीसी राजस्थान एवं कमांडिंग आफिसर कर्नल बीएम एस परमार द्वारा वनस्थली विद्यापीठ की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा का राजस्थानी परंपराओं के अनुसार तिलक लगाकर एवं सूत की माला पहनकर जोश एवं उत्साह से स्वागत किया गया ! विद्यापीठ की एनसीसी की कैडेट्स एवं एनसीसी बैंड द्वारा एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा को जनरल सैल्यूट दिया गया, इस अवसर पर विद्यापीठ की कुलपति प्रो ईना आदित्य शास्त्री, निदेशक डॉ अंशुमान शास्त्री एवं विद्यापीठ के एनसीसी से जुड़े हुए अन्य पदाअधिकारी उपस्थित रहे
विद्यापीठ की गतिविधियों का अवलोकन किया गया जिनमे सर्वप्रथम विद्यापीठ की जन्मस्थली श्री शांतिबाई शिक्षा कुटीर का अवलोकन कर स्थान के ऐतिहासिक महत्व को जाना इसके उपरांत कला मंदिर में छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं फेस्को वर्क से बारे में जानकारी प्राप्त की स्पोर्ट्स कांपलेक्स एवं स्कूल आफ एवियेशन, स्कूल आफ का डिजाइन, स्कूल का ऑटोमेशन द्वारा संचालित छात्राओं की गतिविधियों का अवलोकन किया छात्राओं द्वारा की जा रही विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का भी अवलोकन किया एवं एनसीसी सीनियर विंग जूनियर विंग की छात्राओं से रूबरू होकर कर उनका मार्गदर्शन किया!
निरीक्षण के उपरांत विद्यापीठ की कुलपति से बैठक हुई जिसमें एनसीसी से जुड़े हुए विषयों पर विचार विमर्श किया गया,विद्यापीठ की कुलपति द्वारा एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|