एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘आरंभ’ का आगाज

ओडिसी नृत्यांगना गीतांजलि ने दी आकर्षक प्रस्तुति; दिए नृत्य के टिप्स, शिक्षक दिवस पर एमजेआरपी के फेकल्टी मैंबर्स को किया सम्मानित 

जयपुर। महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर के अचरोल कैम्पस में गुरुवार को नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘आरंभ’ का आागाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार और रोटरी क्लब जयपुर किग्स सिटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद स्पिक मैके की ओर से नए विद्यार्थियों के स्वागत में रंंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना गीतांजलि आचार्य ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से स्टूडेंट्स का मन मोह लिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को नृत्य की बारीकियां और गुर सिखाए।
शिक्षक दिवस पर चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने विवि के सभी फेकल्टी मैंबर्स को तिलक लगा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। नए स्टूडेंट्स का भी रोली—मोली बांधकर स्वागत किया गया। नए स्टूडेंट्स ने भी खूब जोश और उत्साह के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने फ्रेशर्स स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढऩे और पढ़ाई में सफलता के लिए टिप्स दिए। कार्यक्रम में कई विशेष मेहमानों के साथ यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर्स और अन्य सीनियर स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया राजपूत ने किया।