कृष्णा पूनियां के कार काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

चुरू@ जिले के राजगढ़ तहसील में गुरुवार को सादुलपुर से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां के कार काफिले में शामिल एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद काफिले में मौजूद विधायक कृष्णा पूनियां और अन्य स्टाफ ने घायल पुलिसकर्मियों को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया गया। यह हादसा राजगढ़ रोड पर चुरु बाइपास पर हुआ।