चूरू। जिले में गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, शरबत, ठंडाई व शीतल पेय पदार्थ आदि के नमूने लेकर जाँच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त व जिला कलक्टर के निर्देश पर सरदारशहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा ग्रीष्मकाल को देखते हुए विशेष अभियान जिसमें कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, शरबत, ठंडाई व शीतल पेय पदार्थ आदि की जाँच की जा रही है। अभियान के तहत जिले के सरदारशहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मैसर्स बीकानेर वैष्णो अचार से दो नमूने आचार व मैसर्स साहिन ट्रेडिंग सरदारशहर से 03 नमूने फ्रूट जूस व नारियल टॉफी के लिए गए तथा एमटीएफएल लैब द्वारा चूरू शहर में 20 नमूनों की जाँच की गई। नमूनों को राजकीय केंद्रीय जन स्वास्थ्य लैब, जयपुर व चूरू में जमा करवाए जायेंगे व लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
: