नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है - स्वामी सुमेधानंद सरस्वती

सीकर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती बुधवार को नीमकाथाना विधानसभा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में स्वामी सुमेधानंद ने अपने कार्यकाल में लेाकसभा क्षेत्र में करवाए गये विकास कार्यों को जनता के बीच रखा। इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे। भाजपा प्रत्याशी ने दलपतपुरा, रामपुरा, न्यौराण, डोकण, महावा, बल्लुपुरा, छाजा की नांगल, रामसिंहपुरा, मोठुका, रामपुरा बेगा की नांगल में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के माध्यम से ही तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने  कहा कि इसके पीछे यह कारण है कि कोरोना काल के समय मजबूती के साथ मुकाबला करते हुए सभी के जीवन की परवाह की। आर्थिक रूप से कमजोर देश को दुनिया में पांचवे नंबर पर लेकर आए और संकल्प लिया है कि इस बार तीसरे नंबर पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दूर की, किसान सम्मान निधि देने का काम किया, अनाज दिया जा रहा है, महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया, बेरोजगारों को रोजगार दिया। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी को मजबूती प्रदान करना हम सबका दायित्व है।

उन्होंने कहा कि इस बार मतदान की मशीन में हाथ का निशान ही नहीं मिलेगा। क्योंकि कांग्रेस ने ऐसा काम नहीं किया जिससे वह अपना उम्मीदवार खड़ा कर सके। मजबूरी में कांग्रेस ने कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन किया। कम्युनिस्ट पार्टी का खुद को कोई विजन नहीं है। भाजपा ही एक पार्टी है जिसके नेता विजन के साथ देश की उन्नति का काम करती है। कहा कि जिले को यमुना का पानी जिसमें पेयजल सहित सिंचाई का पानी मिलेगा। पानी मिलने से यहां पेयजल व सिंचाई समृद्ध होगी तो किसानों की पैदावार अधिक होगी। 

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने के लिए मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी बूथ पर सावधानी के साथ मतदान करवाने में आगे रहे। उन्होंने कहा कि सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने कार्यकाल में जो काम विकास के करवाए हैं वह कांग्रेस पार्टी ने वर्षों के शासन में भी नहीं करवाए। जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, सुवालाल प्रधान, राजेश विस्तार संयोजक, रामस्वरूप यादव आदि मौजूद रहे।