अनूपगढ़ जिले के नवनियुक्त सीएमएचओ डॉ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने पदभार ग्रहण किया

जिला अस्पताल शुरू करना होगी प्रथम प्राथमिकता, टीम वर्क से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की शुरुआत हो

 

 

रमेश मेघवाल संवाददाता

 

अनूपगढ़ जिले के नये सीएमएचओ के पद पर डाॅ.गिरधारी लाल मेहरड़ा ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नवनियुक्त सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से विभाग में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाकर आमजन को लाभ पहुंचाना ही हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने कहा कि अनूपगढ़ नया जिला बना है व टीम वर्क के रूप में कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा से विचार विमर्श कर उनके सहयोग से सरकार से जिला अस्पताल की शुरुआत हो सके इसके प्रयास करेंगे ताकि तमाम स्वास्थ्य की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी हो सके ताकि आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने स्वास्थ्य भवन में अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली तथा सभी को टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य भवन में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण समय पर हो, इस संबंध में सभी को पाबंद किया। कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतता पाया जाता है तो तुरंत होगी कार्रवाई जनता के साथ स्वास्थ्य सम्बंधित कोई खिलवाड़ नही होना चाहिए।