जोबनेर पुलिस ने नाबालिग अपहृत बालिका को किया दस्तयाब

जोबनेर। थाना पुलिस को एक अपह्रत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता हासिलइ हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक शान्तनु कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को नाबालिग बालिका के अपहरण पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस पर अति. पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी, नरेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी जोबनेर के सुपरविजन में जोबनेर थानाधिकारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अपहृता को दस्तयाब किया गया। इस कार्यवाही में जोबनेर थानाधिकारी सुरेश सिहं के साथ ही एएसआई सत्यनारायण, कांस्टेबल रामस्वरुप, महिला कांस्टेबल विमला की अहम भूमिका रही। 

 

Most Read