स्वास्थ्य विभाग खोजता रहा; लेकिन मिले नहीं..विधायक ने ढूंढ़ निकाले ‘झोलाछाप क्लिनिक’!
जयपुर में चल रहे अवैध क्लीनिकों का विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने किया निरीक्षण, अब चलाया जाएगा विशेष अभियान, जांच टीम गठित करने की सिफारिश; होगा कठोर एक्शन
जयपुर। शहर में अवैध नीम हकीम, झोला छाप क्लीनिक चल रहे हैं। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने हवा महल विधानसभा क्षेत्र में चल रहे झोला छाप क्लीनिको की जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। विधायक के कहने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, अधिकारियों ने स्वास्थ्य निदेशक को जांच टीम गठित करने के लिए लिखा है। इधर विधायक ने कहा कि ये क्लीनिक आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल, हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बासबदनपुरा के सरकारी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में मौजूद विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज को क्षेत्र अवैध रूप से नीम हकीम व झोला छाप क्लीनिक संचालित होने की शिकायत की। इसके बाद विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य स्थानीय लोगों के साथ मोहल्ला डाकोतान स्थित रहमानी हॉस्पिटल व नेशनल होम्यो क्लीनिक सहित अन्य जगहों पर पहुंचे। विधायक ने पूछताछ की तो हॉस्पिटल संचालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए।
विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि पूछताछ की तो रहमानी हॉस्पिटल बिना किसी चिकित्सक के संचालित हो रहा था। अस्पताल की मान्यता सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वहां मौजूद लोगों ने नहीं दिखाए। हॉस्पिटल में एक्सपायर दवाइयां रखने, जानवरों की दवाइयां बेचने का मामला भी पाया गया। इसी तरह होम्योपैथी क्लीनिक होने के बावजूद आयुर्वेद व एलोपैथी दवाई बेचने तथा कई प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई। आश्चर्य की बात सामने आई कि हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट पत्नी के नाम था और फोटो पति की लगी हुई थी।
विधायक के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही भाग छूटे अन्य क्लिनिक संचालक
इधर, विधायक के निरीक्षण की सूचना मिलने पर आसपास के क्लीनिक बंद कर चले गए जिनकी भी जांच आवश्यक है। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर एक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चौधरी और डॉ. अविनाश आर्य ने अपनी रिपोर्ट संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजी है। रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मीनाराणपुरी और सूरजपोल गेट के पास चार प्राइवेट क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। फातिमा क्लीनिक और नेशनल होम्यो क्लीनिक होम्योपैथी क्लीनिक है जो आयुष विभाग से संबंधित है। दोनों की जांच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से करना संभव नहीं है।
इन झोलाछाप क्लिनिकों पर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
हवामहल क्षेत्र में ही जमजम क्लीनिक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। रहमानी हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर किसी डॉक्टर का नाम, डिग्री और कॉन्टेक्ट नम्बर अंकित नहीं था। वहां मौजूद याकूब ने क्लीनिक का केयर टेकर तथा डॉ. माया शर्मा के मरीज देखने की बात कही। डॉ. माया शर्मा का आरएमसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अनुपलब्ध पाए गए तथा क्लीनिक पर प्रिस्क्रिप्शन स्लीप तथा जांच पर्ची नहीं पाई गई। अब विस्तृत जांच के लिए समक्ष कमेटी गठित की जाएगी।
झोलाछाप कर रहे लोगों के जीवन से कर रहे हैं खिलवाड़
विधायक बालमुकुदाचार्य ने कहा कि बिना प्रोफेशनल चिकित्सकों के चल रहे ये क्लीनिक आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा व उचित चिकित्सा व्यवस्था मेरा उत्तरदायित्व है। सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि इन झोलाछाप क्लीनिक्स पर जाने के बजाय राजकीय डिस्पेंसरी चिकित्सालय औषधालय पर ही इलाज करवाए।