विपक्ष पर जमकर बरसे बगरू विधायक वर्मा..भजनलाल सरकार के बजट को बताया अभूतपूर्व

विधानसभा में जारी बजट पर चर्चा के दौरान बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा का दिखा अनूठा अंदाज, सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को बताया सर्वांगीण विकास का विजन, पिछली सरकार को लिया आड़े हाथों

जयपुर/बगरू। राजस्थान विधानसभा में जारी बजट पर चर्चा के दौरान बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत काम होने हैं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रु करने का निर्णय लिया गया है। हर घर-खेत तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का काम यह सरकार कर रही है। महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध हैं। महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, 450 रुपए में गैस सिलेंडर, वहीं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार काम कर रही है। वर्मा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी, जिसके तहत प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया है। इस सरकार ने प्रदेश में नवीन नियुक्तियां देकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का काम किया है। साथ ही कक्षा 8, 10, 12 के लिए 33 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट जैसी कई घोषणाएं इस बजट में हुई है। जिससे गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, उद्यमी सहित सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

डॉ. वर्मा ने सीएम भजनलाल शर्मा के विजन को बताया मील का पत्थर
विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विजन को राजस्थान के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा है सीएम ने विश्वास जताया है कि हम घोषणाएं भी करेंगे और हम में इतना सामथ्र्य है कि इनका लोकार्पण भी हम स्वयं करेंगे। बगरू विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक पहले तो कह रहे थे कि हमें कुछ नहीं मिला, लेकिन बाद में बोले कि हमें भी बहुत कुछ मिला है। सचाई तो यह है कि यदि कुछ ना मिला होता तो कांग्रेस के विधायक बजट की भूरी भूरी प्रशंसा नहीं करते। 

वर्मा ने शायरी सुनाते हुए साधा विपक्ष पर निशाना
वर्मा ने कहा कि हार के विपक्ष में बैठ गए तो क्या है, बजट तो अच्छा है, मुस्कुराना तो होगा। डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में शासनकाल में राजस्थान में हर तरफ कुशासन का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री ने सिद्ध किया कि धरती हमारी लूट का धन है, एक मंत्री ने सिद्ध किया कि मिड डे मील हमारी लूट का धन है, एक मंत्री ने सिद्ध किया पोषाहार हमारी लूट का धन है, एक मंत्री ने सिद्ध किया कौशल रोजगार हमारी लूट का धन है और एक मंत्री ने सिद्ध किया शिक्षा नाथी का बाड़ा है..! एक मंत्री ने सिद्ध किया नौकरी परीक्षा हमारी लूट का धन है, एक मंत्री ने सिद्ध किया खेल आयोजन हमारी लूट का धन है, एक मंत्री ने सिद्ध किया दवा चिकित्सा हमारी लूट का धन है। प्रदेश में सब तरफ लूट की होड़ मची हुई थी।

कांग्रेस को सुशासन की बात करना शोभा नहीं देता: डॉ. वर्मा
डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने बिना किसी तैयारी के रातोरात प्रदेश में अंग्रेजी विद्यालय खोल दिए, लेकिन टीचर नहीं लगाए। एक बार पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से पूछा था कि ट्रांसफरों के अंदर पैसा लगता है क्या, तो शिक्षक खुद बोले कि हां पैसा लगता है। यानी भ्रष्टाचार चरम पर था। जिस कांग्रेस के राज में मटकी में पानी पीने से एक दलित छात्र की पीटकर हत्या की जाती है। कोरोना जैसी महामारी में मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे थे, इनके नेता होटलों में मजे कर रहे थे। बच्चों को अस्पतालों में चूहे कुतर रहे थे। उस कांग्रेस को सुशासन की बात करना शोभा नहीं देता।

बगरू के लिए की गई घोषणाओं के लिए जताया आभार
बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि इस बजट में बगरू को बहुत कुछ मिला है। बगरू को उपतहसील से तहसील में क्रमोन्नत करना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाना, खेल स्टेडियम, महापुरा से खटवाड़ा तक 5 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण, सीबीआई फाटक पर फ्लाई ओवर/आरओबी, महिंद्रा सेज के पास 90 करोड़ रु की लागत से 250 फीट व 200 फिट सडक़ों/ प्लाईओवर के निर्माण, 90 करोड़ रु की लागत से रसीली से वाया रामपुरा ऊती, बगरू तक सडक़ निर्माण, बगरू के लिए बीसलपुर का पानी जैसी योजनाओं के लिए बजट आवंटन करने पर विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। वहीं अपनी चिर परिचित अंदाज में विधायक ने ‘राम राम सा’ के साथ बात समाप्त की।