सेंट विलियम्स स्कूल के होनहारों ने मनवाया लोहा..भव्य रैली निकालकर किया गया प्रतिभाओं का सम्मान 

बोर्ड परिणाम में स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम, क्षेत्रवासियों का भी उमड़ा दुलार, अब तक हर कसौटी पर खरा उतरा है संस्थान, संस्था निदेशक बाबूलाल चौधरी ने किया छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित

जयपुर। निमेड़ा स्थित सेंट विलियम्स स्कूल के होनहारों ने इस बार बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले इन्हीं प्रतिभाओं के सम्मान में विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यार्थी शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। डीजे के संग नाचते हुए सभी का उत्साह देखते ही बनता था। रास्ते में जगह-जगह रैली का क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था निदेशक बाबूलाल चौधरी को साफा पहनाया गया और सभी को शरबत वितरित किया गया। सेंट विलियम्स स्कूल की ख्याति इस कदर है कि जिस प्रकार से क्षेत्र वासियों ने विद्यालय पर भरोसा दिखाया उस भरोसे पर विद्यालय ने भी हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया है। इस सम्मान रैली का आगाज विद्यालय प्रांगण से हुआ और निमेड़ा, सिंवार मोड़, धानक्या, हिम्मतपुरा, फतेहपुरा, मौज्या मोड, मूंडियारामसर गांव से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में इसका समापन हुआ। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भी जगह-जगह होनहारों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।