मेई पंचायत कार्यालय में महिला ग्राम विकास अधिकारी के साथ अभद्रता, मुकदमा दर्ज

दांतारामगढ़ पंचायत समिति की मेई ग्राम पंचायत में असामाजिक तत्व लगातार कर रहे है परेशान
जबरन रिकॉर्डिंग का प्रयास; मना करने पर दी जातिसूचक गालियां, पहले भी इस तरह की हरकतों को अंजाम दे चुके है आरोपी


दांतारामगढ़। ग्राम पंचायत मेई में एक महिला ग्राम विकास अधिकारी के साथ अभद्रता एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना दांतारामगढ़ में इस पूरे प्रकरण का परिवाद दर्ज करवाते हुए ग्राम विकास अधिकारी मंजू मीणा ने बताया कि ग्राम दानजी का बास निवासी राजकुमार परसवाल, पोखर मल किल्डोलिया सुरेश कुमार परसवाल पुत्र निवासी केशव का बास मंगलवार दोपहर को पंचायत कार्यालय में आये एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लग गये एवं अभद्रता से बात करने लग गए। साथ ही कार्यालय में बिना अनुमति रिकार्डिंग करने लग गये। मना करने पर आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। जब पीडि़ता उठकर पीछे हॉल में जाने लगी तो भी उसे बाहर नहीं जाने दिया एवं गेट बन्द करने लग गए। परिवादी ने बताया कि इससे पूर्व 17 अगस्त को भी जब वह सरपंच के साथ कार्यालय में कार्य कर रही थी, इस दौरान भी राजकुमार परसवाल, श्रवणलाल परसवाल निवासी केशव का बास एवं मोहन सिंहं परसवाल साथ आए एंव बदतमीजी करने लगे एवं बिना अनुमति के महिला सरपंच एवं महिला कर्मचारी की रिकॉर्डिंग करने लग गया। परिवादी ने बताया कि राजकुमार परसवाल आये दिन ग्राम पंचायत आता है एवं अभद्रता करता है एवं कार्यालय में बैठकर कार्य नहीं करने देता है एवं धमकिया देता है। पीडि़ता के परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।