डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापत बने गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रजापति समाज में पहली उपलब्धि

Anjani

करौली जिले के मासलपुर गांव से एक प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। विगत 36 वर्षों से मासलपुर डांग क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने घर पर निजी ट्यूशन देने वाले, कुटी वाले हनुमान जी महाराज के परम भक्त और क्षेत्र में “भाईसाहब” के नाम से प्रसिद्ध रमेश जी प्रजापत के सुपुत्र डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापत ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, धौलपुर में गणित विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यग्रहण किया है।इस उपलब्धि को और भी विशेष बनाता है कि माता-पिता की उपस्थिति में डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापत ने अपने पद का कार्यभार संभाला, जो किसी भी परिवार के लिए सपने के साकार होने जैसा क्षण है। उल्लेखनीय है कि डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापत करौली जिले ही नहीं, बल्कि पूर्वी राजस्थान में प्रजापति समाज से गणित विषय के पहले असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं।यह उपलब्धि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रजापति समाज के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है। इसी कारण मासलपुर डांग क्षेत्र, करौली जिला एवं समाजजनों में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।कार्यग्रहण के अवसर पर डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापत के माता-पिता के साथ बाबा साहब बीरबल पटेल, भूरा सेठ, पुजारी सेठ, श्रीभगवान प्रजापत (वरिष्ठ अध्यापक, बमनपुरा), हिमांशु मीना (वरिष्ठ अध्यापक) सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिर्राज मीना, प्रोफेसर सोनू गुरु जी एवं समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।