सांभरलेक। सांभर संवाददाता श्याम लाल शर्मा के अनुसार। सांभर के कई वार्ड में सड़के टूटी पड़ी है और जगह-जगह खडे़ हुए पड़े लेकिन इस और नगर पालिका के अधिकारी वह अध्यक्ष इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना है करना पड़ रहा है छोटा बाजार में 4 महीने से रोड टूटी पड़ी है जबकि वहां से पालिका अध्यक्ष रोज गुजरते हैं लेकिन वह भी नजर अंदाज करके निकल जाते है वही डॉ महेश शर्मा के बंगले के सामने वाली रोड पूरी टूटी पड़ी है वहीं पर मेडिकल की दुकान लगा रहे रामसिंह बन्ना ने पत्रकार श्याम लाल शर्मा को कई बार कह दिया है कि खबर लगाकर इस रोड को सही कराये जाये। बल्कि यहां क्लीनिक होने के कारण कई लोगों का आना-जाना रहता है गिरने पढ़ने का डर बना रहता है जबकि सुबह 4:00 बजे पेपर बांटने वाले को इन खड्डे से बहुत परेशानी होती है लेकिन जनता की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है रोड बनाने वाले ठेकेदार भी और नगर पालिका अधिकारी अपनी रोटी सेकने में लगे हैं जनता को चाहे कुछ भी हो इन अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है सांभर में कई वार्ड ऐसे है जहां कुछ तो रोड टूटी पड़ी है वहीं कुछ फेरो कवर उखड़े हुए पड़े हैं लेकिन जनता बोले तो किसे इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। जबकि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रोड को ठीक करने के लिए कई आदेश दिये है लेकिन सांभर के विकास के नाम पर तो सब कुछ डब्बा गोल है।
ReplyForward
Add reaction |