आने वाले दिनों में सडक़ों पर उतरने की तैयारी..
जुम्मे की नमाज के बाद मस्जीदों में हुई तकरीरें, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू, प. बंगाल और जयपुर सहित प्रदेश में विरोध प्रदर्शन
जयपुर/नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बता रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। पश्चिम बंगाल, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में इस कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद के सुती थाना अंतर्गत साजुर चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटों से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटें बरसानी शुरू कर दीं।
कोलकाता में हुआ जोरदार प्रदर्शन, भेदभाव का आरोप
बंगाल की राजधानी कोलकाता में आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से रैली निकालते हुए कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से कानून में संशोधन एक विशेष समुदाय के खिलाफ भेदभाव करता है। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करता है और इसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए।
जयपुर में भी विरोध प्रदर्शन, अब सडक़ों पर उतरने की तैयारी
दूसरी ओर राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिला। लोगों ने जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में विरोध प्रदर्शन किया और कानून में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग की। इस प्रदर्शन में पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जमीर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकतंत्र के खिलाफ जाकर बिल में संशोधन किया है। सरकार को इस संशोधन का तुरंत वापस लेना चाहिए। वहीं पार्टी के जुबेर खान ने कहा कि यदि इस संशोधन को वापस नहीं लिया जाता तो बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत नेता का दावा- नेताओं को नजरबंद किया गया
इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की भी अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ, कई धार्मिक संगठनों के एक समूह मुताहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) द्वारा तैयार किए गए एक प्रस्ताव की एक प्रति भी पोस्ट की। पीडीपी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण बताया।