एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, रोहित गोदारा समेत कई टॉप बदमाशों को दुबई में ठिकाना देने वाला इलियास गिरफ्तार, दुबई पुलिस में स्टोर कीपर था लॉरेंस का गुर्गा
इलियास खान को सीकर के रामगढ़ से किया गिरफ्तार, साइबर अपराध थाने में दर्ज एक मामले में हुआ एक्श, हवाला सहित कई बड़े मामलों में शामिल रहा है इलियास
जयपुर। प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम कसने के लिए गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर लॉरेंस-गोदारा गैंग के बदमाश इलियास खान को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वह दुबई पुलिस में स्टोर कीपर की नौकरी कर रहा था और गैंग से जुड़े बदमाशों को दुबई में शरण देता था। पिछले दिनों गैंग के लिए डब्बा कॉल कंट्रोल रूम संभालने वाले आदित्य जैन उर्फ टोनी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इलियास का नाम सामने आया था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ में गैंग से जुड़े कई राज सामने आने की उम्मीद है। पड़ताल में सामने आया है कि इलियास ने ही दुबई में रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण को ठिकाने मुहैया करवाए थे।
एडीजी (एजीटीएफ-क्राइम ब्रांच) दिनेश एमएन ने बताया कि इलियास को सीकर के रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उसे जयपुर कमिश्नरेट के साइबर अपराध थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह मूलत: रामगढ़ सेठान (सीकर) का रहने वाला है और शारजाह (यूएई) में सेंट्रल जेल के पीछे स्थित अलजुबैर सुपर मार्केट नंबर-3 (वलदिया बिल्डिंग) में रहता था। लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों को वह दुबई में शरण देता है। वह दुबई में किसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जेल भी जा चुका है। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि इलियास दुबई पुलिस कार्ड को उपयोग कर गैंग के कई अपराधियों को दुबई में रहने की व्यवस्था करवाता है। वह शारजाह सेंट्रल जेल के पास ही स्थित मुसादात पुलिस स्टेशन में स्टोर कीपर के रूप में काम करता था। दुबई में भी आईडी कार्ड का दुरूपयोग करने पर दुबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। जकरिया बरदुबई इलाके के पुलिस थाने के एक केस में जेल में रह चुका है। इस केस में दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए थे।
हवाला का काम भी करता था आरोपी इलियास, अभी राज खुलने बाकी
पड़ताल में सामने आया है कि इलियास लंबे समय से हवाला का काम भी कर रहा था। उसी ने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण को दुबई में ठिकाने मुहैया करवाए थे। वह लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के बदमाशों से जुड़ी सूचना भी आगे पहुंचाता था। इमिग्रेशन में किसी गैंग सदस्य का आरसीएन जारी हुआ है या नहीं। यह सूचना भी गैंग के बदमाशों को देता था। आरोपी इलियास खान 2014 से दुबई रह रहा था। वह दो शादियां कर चुका है। इलियास खान की पहली पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज करवाया था। इस केस में वह जेल भी काट चुका है।
हवाला की कमाई से जीता था लग्जरी लाइफ, वीरेंद्र चारण को करवाया था फरार
इलियास हवाला और गैंग के पैसे से दुबई में लग्जरी लाइफ जीता था और अय्याशी करता था। उसका मुख्य ठिकाना दुबई के रॉला मॉल इलाके में था। जहां हरियाणा-पंजाब के भी आरोपियों को इलियास ने ही दुबई में रुकवाया था। यह भी सामने आया है कि एजीटीएफ के दुबई पहुंचने की आशंका के चलते इलियास ने ही गैंगस्टर वीरेंद्र चारण को वहां से फरार करवा दिया था। रामगढ़ शेखावाटी मूल के जयपुर के फल व्यापारी सलीम खान की उसने जयपुर और रामगढ़ में रैकी करवाई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से सलीम के नंबर वीरेंद्र चारण को दिए थे। उसने वीरेंद्र चारण को कहा था कि सलीम मोटी मुर्गी है। खुद यहां आकर इस मामले में मध्यस्थता करने और हवाला से पेमेंट करवाने की भी उसने पेशकश की थी।