बी पॉजिटिव संस्थान का एक और सरोकार, अग्नि पीडि़त परिवार को दी आर्थिक सहायता

26 हजार रुपए की आर्थिक मदद पाकर पीडि़त परिवार की आंखों में झलके के खुशी के आंसू, जोरपुरा सुन्दरियावास के सरपंच कजोड़मल सिंघल की मेहनत रंग लाई


हिंगोनिया। ग्राम पंचायत जोरपुरा सुन्दरियावास के ग्राम डूंगरी गांव के बोदूराम गुर्जर के विगत कुछ दिनों पहले अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से नकदी, जेवरात, रोजमर्रा का सामान जलकर राख हो गया। जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल ने बी पॉजिटिव संस्थान के सदस्य दशरथ सिंह नाथावत से आर्थिक सहायता के लिए आग्रह किया। जिस पर बी पॉजिटिव संस्थान ने पीडि़त परिवार को 26000 रुपए का चैक मौके पर जाकर वितरित किया। 26000 रुपए का चेक पाकर पीडि़त परिवार की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े।
इस मौके पर जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल, लोहरवाड़ा पूर्व सरपंच गणेश यादव, हिंगोनिया सरपंच छीत्तर मल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी दशरथ सिंह नाथावत, ग्राम विकास अधिकारी राहुल ढक्करवाल, जगदीश जांगिड़, रतनलाल गुर्जर, बोदूराम गुर्जर, मंगलचंद गुर्जर, सीता देवी गुर्जर, श्रीराम गुर्जर आदि मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि बी पॉजिटिव संस्थान पिछले 8-9 वर्षों से रक्तदान शिविरों के आयोजन, मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम, प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण, गरीब जरूरतमंद लोगों की दुर्घटना, अग्निकांड, चिकित्सा व प्राकृतिक आपदा में आर्थिक सहयोग के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को निभाते आ रहा है। सरपंच कजोड़मल सिंघल ने बताया कि अग्नि पीडि़त परिवार को अब तक लगभग 40000 रुपए की आर्थिक मदद की जा चुकी है। सरकार से भी अग्नि पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।