करधनी थाना पुलिस ने किया गैस सिलेण्डर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

गिरफ्तार एक आरोपी बिलाल खान के खिलाफ दर्ज है एससी/एसटी एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के प्रकरण, पुलिस ने किए चोरी के 24 घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए 24 गैस सिरेंडरों को बरामद किया है। अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी सवाई सिंह पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही घरैलु गैस सिलण्डर चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व से चोरी/ नकबजनी में चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी रखी गई एवं मुखबीर तंत्र विकसित कर घरों से गैस सिलण्डर चोरी करने में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी की गई। थाना करधनी पर गठित टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण आपराधिक आसूचना प्राप्त करते हुये घरो से गैस सिलेण्डर चुराने के आदतन अपराधी  बिलाल खान पुत्र स्व. इकबाल खान निवासी गांव सालासर स्टैण्ड, जिला सीकर हाल 76 बी, रघुनाथपुरी, झोटवाड़ा, और निशान्त उर्फ निशु पुत्र स्व. महेशचन्द्र निवासी सेशन, कामों जिला भरतपुर हाल प्लाट नं. 75-ए, गणेश नगर विस्तार, निवारु रोड, पुलिस थाना करधनी, जयपुर को गिरफ्तार करके उसने कब्जे से घरो से चुराये गये कुल 24 गैस सिलण्डर बरामद किये गये। अभियुक्त बिलाल खान पूर्व में एससी/एसटी एक्ट व पोक्सो एक्ट के प्रकरण में चालानशुदा अपराधी है। मुलजिमों से पूछताछ जारी है जिससे ओर अधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।