1 मोटरसाइकिल, 12 साइकिलों सहित सैकड़ों पुरस्कार व लाखों रूपये की स्कॉलरशिप पाने का मिलेगा मौका, आरबीएसई एवं सीबीएसई के छात्र होंगे शामिल, रजिस्ट्रेशन शुरू
पचकोडिया। कोटा व पचकोडिया कस्बे में नीट, जेईई, सीयूईटी, जेट की तैयारी कराने वाले इंस्टीट्यूट राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडिया द्वारा संचालित राजधानी साइंस धारा की ओर से इस वर्ष आरबीएसई व सीबीएसई से 6वीं से 12वीं की परीक्षा दे चुके हिन्दी व इंग्लिश मीडियम विद्यार्थियों के लिए राजधानी साइंस धारा स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (आरएसडी-सेट) का आयोजन 27 अप्रैल को 11 से 1 बजे के बीच राजधानी साइंस धारा पचकोडिया के कैंपस में होगा। राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक बलराम सिंह यादव व प्रधानाचार्य हेमेन्द्र शर्मा व परीक्षा संयोजक कल्पेश यादव ने बताया कि कक्षा दसवीं के टेस्ट में विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 मोटर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 साइकिल, तृतीय पुरस्कार के रूप में 21 राजधानी का नाम लिखी टी-शर्ट्स, 11वीं व 12वीं के टेस्ट में विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3-3 साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21-21 राजधानी का नाम लिखी टी-शर्ट्स व 6वीं से 9वीं तक प्रथम पुरस्कार के रूप में 1-1 साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21-21 राजधानी का नाम लिखी टी-शर्ट्स एवं साथ ही सभी कक्षाओं में प्रवेश लेने पर रैंक के अनुसार लाखों रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। टेस्ट एकदम नि:शुल्क रहेगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन व्हाट्एप नम्बर 9785542222 व ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षार्थी को 9785542227, 9785542225 पर कॉल करना होगा। परीक्षा के दिन भी हाथों-हाथ ऑफलाईन फॉर्म भरा जा सकेगा। सुबह 7.30 से 10 बजे के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। उसी दिन 27 अप्रैल को ही दोपहर 2 से 4 बजे निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव की मोटिवेशनल सेमिनार, कैरियर गाइडेन्स व पुरस्कार वितरण होगा। हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कक्षा 6 से 10 की विज्ञान व गणित विषय के कुल 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को ओएमआर शीट पर करना होगा। जबकि 11वीं व 12वी सांइस के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ के कुल 90 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना होगा। 4:1 की निगेटिव मार्किंग भी होंगी। विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र पर नीला पेन, स्वयं का एक पासपोर्ट साइज फोटो, पिछली कक्षा की परीक्षा का प्रवेश पत्र या मार्कशीट, ऑरिजनल आधार कार्ड साथ लाना होगा। संस्था की ओर से निर्धारित नियम व शर्ते लागू रहेगी। अन्य जिलों व दूर से से आने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों के लिए टेस्ट के एक दिन पहले व एक दिन बाद तक राजधानी हॉस्टल्स में रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।