रेवदर।लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र रेवदर-148 में स्वीप कार्यक्रम व आगामी लोकसभा चुनावी तैयारियों के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) सिरोही शुभम चौधरी की अध्यक्षता में रेवदर के पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। जिसमें रेवदर विधानसभा क्षेत्र के समस्त उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्वीप नोडल अधिकारी व सुपरवाइजर्स की उपस्थिति रही।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि आगामी दिवसों में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिकाधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी मिलकर इस चुनाव को पारदर्शी तरीके से भयमुक्त होकर आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे व आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 का सफल आयोजन करवायेंगे।
बैठक में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी व जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 14 व 21 अप्रैल को दो चरणों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर "आओ बूथ चले अभियान" के माध्यम से आगामी 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा आम चुनाव का अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार करवाना है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली होम वोटिंग सुविधा के बारे में भी बताया जिसमे वे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक हो तथा चलने फिरने में असक्षम व दिव्यांग या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, ऐसे मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा होगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिला कलक्टर दिनेश राय सापेला ने मतदाताओं की सुविधाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल ऐप सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन ऐप व मतदाता शपथ लिंक के बारे में, बिजली जल व शौचालय की व्यवस्था उचित हो, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सेल्फी पॉइंट हो, स्टीकर बैनर पोस्टर, ब्राण्ड एम्बेसडर, मॉडल व यूनिक पोलिंग स्टेशन आदि के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो और मतदान दिवस पर लोकगीतों के जरिये व प्रथम पाँच मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर वोटर्स का उत्साहवर्धन हो आदि के अवगत करवाया।सहायक रिटर्निंग कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज नालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिला पदाधिकारियों के अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबोध सिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी आबूरोड़ वीरमाराम, रेवदर बीडीओ आवड़दान चारण, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, रेवदर सीडीपीओ घेवर राठौड़, आबूरोड़ सीडीपीओ अल्का विश्नोई, तहसीलदार स्नेहदीप सिंह, रेवदर उपतहसीलदार पुखराज रावल, रेवदर नायब तहसीलदार आसुराम, आबूरोड़ नायब तहसीलदार नेनाराम मीणा, एडीईओ डॉ. मनोहर सिंह, चुनाव शाखा के मोटाराम देवासी, गुरदास बराड़, दिनेश कुमार सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर्स की उपस्थिति रही। यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।