झुंझुनूं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता हेतु शहर में भीड़ भाड़ वाली जगह पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आमजन को प्रेरित किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक की इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित शहीद स्मारक, मंडावा मोड़ के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्काउट गाइड टीम द्वारा किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु युवा कलाकार विकास गुर्जर, राष्ट्रीय स्तर के बांसुरी वादक संदीप शर्मा मैनास, नाटक लेखक सुनीता बेनीवाल, प्रसिद्ध नर्तक शिवदान सिंह नागौरी, अनु शेखावत, गौरी नागौरी की जोड़ी, मैनेजिंग डायरेक्टर विजय गर्वा सहित अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन अपना मत देने हेतु प्रेरित किया गया। शिवदान सिंह नागौरी एवम् अनु शेखावत ने उत्कृष्ट नृत्य कर शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ ने कहा कि समन्वित प्रयासों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मंडावा मोड़ पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया उसके बाद शहीद स्मारक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़, सी. ओ. गाइड सुभीता महला, अरविंद, पवन कुमार ढाका, स्वीप प्रकोष्ठ के अनिल कुमार पूनिया, अक्षय, सौरव केडिया, सत्य नारायण शर्मा व्याख्याता सहित अन्य कलाकार तथा आमजन उपस्थित रहे।
: