बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा हैं जमीन से जुड़े नेता

शांत व मिलनसार व्यवहार और समस्याओं के त्वरित समाधान की कायल बनी जनता 

 बगरू | कहते हैं वास्तविक जनप्रतिनिधि वहीं है जो सदैव जनता से जुड़ा रहे, अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माने और आमजन की समस्या को अपनी समस्या समझकर उनके समाधान की दिशा में हरसंभव प्रयास करें। ऐसी ही झलक बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा में देखी जा रही है। जो सप्ताह में तीन बार मानसरोवर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई करते हैं, वहीं वे कहीं भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां भी लोगों की समस्याएं जरूर सुनते हैं। गौरतलब है कि डॉ. कैलाश वर्मा की प्रत्येक जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं, जो पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य स्थानीय मुद्दों से संबंधी अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखते हैं। आमजन का कहना है कि डॉ. वर्मा मौके से ही अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों से फोन कॉल के माध्यम से संपर्क कर समस्याओं का समाधान करवाते हैं। साथ ही, जनता से उनकी प्रतिक्रिया भी लेते हैं। कुछ लोगों ने डॉ वर्मा को बेहद ही मिलनसार एवं शांत स्वभाव का नेता बताते हुए उनके व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. कैलाश वर्मा ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा, "मैं आपकी सेवा में सदैव समर्पित हूं और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। आपका विश्वास ही मेरी ताकत है, और मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। विधायक डॉ वर्मा ने शुक्रवार को जनसंपर्क कार्यालय पर सैकड़ों लोगों मिले एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।