जोबनेर। किसानों की मांग को बुलंद करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कुड़ी ने एक बार फिर हुंकार भरी है। भोजपुर कलां बस स्टैंड पर गांव के आम चौक में किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी कुड़ी की अध्यक्षता में किसान चौपाल आयोजित की गई। कुड़ी ने बताया कि किसान की गाय का दूध और सेठ जी की पानी की बोतल का एक ही भाव है। इलाके में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, कालख बांध, बांध सहित चिरनोटिया कोरसीना, काजीपुरा, पुनाना सहित सैकड़ो छोटे और बड़े बांधों का निर्माण सरकार को करना होगा जिससे आधा देश डूबकर बाढ में नहीं बहेगा और आधा देश प्यास से त्रस्त नहीं रहेगा। साथ ही कुड़ी ने बताया कि किसान महासभा गांव गांव में ग्राम कमेटियों का गठन कर फसल बीमा, बिजली, पानी सहित आम व्यक्ति के लिए संघर्ष करते हुए पानी पेट में भी और पानी खेत में भी का नारा बुलंद करने का काम पिछले दशक से करती आ रही है। इस मौके पर ग्राम पंचायत कमेटी गठित की गई जिसमें बजरंग शर्मा -अध्यक्ष,सरवन लाल वर्मा- सचिव,लक्ष्मण राम जांगू -उपाध्यक्ष,गुलाराम जांगू - प्रचार मंत्री
सहित 11 सदस्यों की ग्राम कमेटी का गठन कर संगठन की जिम्मेदारी दी। इस मौके पर जोबनेर तहसील अध्यक्ष मोहनलाल पलसानिया सुरेन्द्र बायला, गोपाल कुड़ी, हनुमान बाना, गुलाराम पलसानिया, ठाकुर भीम सिंह,श्रवन लाल यादव, जीवन राम कुमावत, फूलचंद बायला, झूताराम जागूं, रूडाराम जागूं, मंगल चंद पलसानिया, कालू सिंह रावणा राजपूत, गोपाल सुडा, नानूराम बाना, हनुमान जागूं भी मौजूद रहे।
: