चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा ऐलान

500 रुपए में LPG सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख तक का फ्री इलाज


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के गरीब तबके लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए उसे 500 रुपये में गैस सिलेंडर एवं हर महीने फूड किट देने, 25 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने और 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की। मौजूदा कार्यकाल में अपना आखिरी बजट पेश करते हुए गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की 
इसके मद्देनजर बजट में रसोई गैस सस्ता करने का ऐलान भी किया गया. बजट में योजनाओं का पिटारा खोलते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की. बजट भाषण में उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए 25 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया. साथ ही राजस्थान में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की.