चीन में आयोजित वुशु विश्वकप में धानक्या के मुकेश चौधरी ने फहराया परचम, शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा में जीता स्वर्ण, राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है मुकेश
जयपुर। वुशु विश्व कप में धानक्या निवासी और राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत भारतीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा में स्वर्ण पदक जीत लिया। छह सदस्यीय भारतीय दल के बाकी पांच खिलाड़ी भी फाइनल में पहुंच गए। चौधरी ने मंगलवार को फाइनल में फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी पर प्रभावशाली जीत दर्ज की। इसके साथ ही कुशाल ने 48 किग्रा वर्ग में यमन के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। रवि पांचाल 65 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के खिलाड़ी को हरा फाइनल में पहुंचे जबकि 52 किग्रा वर्ग में अनुज कुमार और 85 किग्रा वर्ग में रजत चरक भी स्वर्ण के लिए चुनौती पेश करेंगे। महिला खिलाडिय़ों में 48 किग्रा वर्ग में छवि ने अपनी पुर्तगाली प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की।
कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं मुकेश, राजस्थान के इकलौते एमएमए खिलाड़ी होने का भी श्रेय
राजस्थान पुलिस में इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी राजस्थान के पहले और एकमात्र एमएमए यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सर्टिफाइड पेशेवर खिलाड़ी हैं। यहां तक पहुंचने से पहले वे अपनी अथक मेहनत और लगन के बलबूते कई चैम्पियनशिप में पदक हासिल कर चुके हैं। वे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी में हुए पेशेवर मुकाबलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में हुए विभिन्न चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। एशिया कप, दक्षिण एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सुपर फाइट लीग और मैट्रिक्स फाइट नाइट सहित कई पेशेवर इवेंट्स में वे अपना दम दिखा चुके हैं।