राजधानी साइंस धारा के होनहारों का धमाल..किया गया 12वीं साइंस टॉपर्स का भव्य सम्मान

पचकोडिया स्थित राजधानी साइंस धारा के विद्यार्थियों ने स्थापित किए नए आयाम, साफा बंधाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पचकोडिया। कोटा, उदयपुर व पचकोडिया कस्बे में नीट, जेईई, सीयुटी, जेट की तैयारी कराने वाले संस्थान राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडिया द्वारा संचालित राजधानी साइंस धारा, राजधानी फाउण्डा व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर में राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर एवं नेशनल मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव की अध्यक्षता में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में नये आयाम स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को साफा बंधाकर व स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम सिंह यादव व प्रिंसिपल हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि ओवरऑल परिणाम में राजधानी एजुकेशनल ग्रुप साइंस डिविजन के 4 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या अधिक, 15 विद्यार्थियों ने 94 प्रतिशत या अधिक, 23 विद्यार्थियों ने 93 प्रतिशत या अधिक, 64 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक, 159 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक, 286 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक, 396 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित किए। जबकि ऑप्शनल सब्जेक्ट में 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत या अधिक, 9 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत या अधिक, 26 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत या अधिक, 60 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत या अधिक, 138 विद्यार्थियों ने 92 प्रतिशत या अधिक, 169 विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत या अधिक, 194 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक 314 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर कल्पेश यादव ने बताया कि ओवरऑल प्राप्तांकों में प्रियांशी कुमावत, निवासी- रामजीपुरा खुर्द, कि. रेनवाल ने 96 प्रतिशत, विधि वर्मा, निवासी-खेजरोली, चौमू, जयपुर ने 95 प्रतिशत, लक्ष्मी यादव, निवासी-नोपा की ढाणी, गोठा, सीकर ने 95 प्रतिशत, अभिलाषा पारीक, निवासी-गेहुली, कोटड़ी, भीलवाड़ा ने 95 प्रतिशत अंक जबकि ऑप्शनल सब्जेक्ट में विशाल धाकड़, निवासी-बेगूं, चित्तौडग़ढ़ ने 99 प्रतिशत, सोनू उज्ज्वल, निवासी- भैंसलाना, जोबनेर, जयपुर ने 99 प्रतिशत, वीरेंद्र लोरा, निवासी- बागड़ी नांगल गोविंद, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विनीत, निवासी-श्यामपुरा, सिनोदिया, जोबनेर, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विवेक मीना, निवासी-दौसा ने 98 प्रतिशत, विष्णु सैनी, निवासी-बड़ौली, दूनी, टोंक ने 98 प्रतिशत, विधि वर्मा, निवासी- खेजरोली, चौमू, जयपुर ने 98 प्रतिशत, कनिका मीना, निवासी- गठवाड़ी, जमवारामगढ़, जयपुर ने 98 प्रतिशत, विशाल धाकड़, निवासी- काटूंदा, बेगूं, चित्तौडग़ढ़ के 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुरली मनोहर पारीक, अनीता पारीक, सिकंदर रैगर, कृष्ण यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।