टोंक में किसान हितों की लड़ाई के लिए किसान महापंचायत ने कसी कमरे

टोंक: किसान हितों की लड़ाई लड़ने के लिए अब किसान महापंचायत अपनी कमर कस चुकी है.इसको लेकर कल टोंक के कृषि मंडी में एक बड़ी किसान महापंचायत  का आयोजन किया जाएगा. कल आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज किसान नेता और किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट टोंक पहुंचे जहां उन्होंने कृषि मंडी में किसानों के साथ वार्ता की और इसके बाद प्रेसवार्ता को भी सम्बोधित किया| रामपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया की कल किसान महापंचाय त में किसानों के राज के लिए अनुमोदन भी पास किया जाएगा | अनुमोदन पास करने के बाद 14 जनवरी तक सोशल मिडिया और एक कैमपेन भी चलाया जाएगा| इसके बाद राजस्थान में किसानों हितों की लड़ाई लड़ने का आगाज़ करते हुए गांव बंद का आह्वान भी होगा| रामपाल जाट ने किसानों की दुर्दशा के लिए सरकारों को भी ज़िम्मेदार ठहराया है.जाट ने कहा की सत्ता हासिल करने से पहले सभी राजनितिक दल किसान हितेषी दावे करते है| लेकिन सत्ता में आते ही वादों से पलट जाते है.