कोटा। श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी व अखिल भारतीय युवा सम्मेलन महिला मंडल की ओर से नयापुरा जेके पेवेलियन स्टेडियम में बचपन की यादों से जुड़े अनेक खेलों का आयोजन किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष रुची अग्रवाल व महामंत्री अनिता मित्तल ने बताया कि महिला सदस्यों ने बैडमिंटन, चम्मच दौड़, सतोलिया, गिल्ली डंडा, क्रिकेट आदि खेल के खेले। कार्यक्रम में सभी खेलों की अलग-अलग टीम बनाई गई थी। इस अवसर पर आरएएस अपूर्वा अग्रवाल अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बैडमिंटन में सीमा अग्रवाल व ज्योति अग्रवाल ने प्रथम तथा रेखा अग्रवाल व शिल्पा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सतोलिया में वर्षा गुप्ता की टीम, निष्ठा टीम, मनीषा टीम, गिल्ली डंडा में आरती गुप्ता, चम्मच दौड़ में प्रियंका मंगल, सोना अग्रवाल, निरूपा अग्रवाल विजेता रहे। छोटे बच्चो में प्राणिक, प्रियांशु तथा बड़े बच्चो में लवयम, मीनाक्षी, मान्य विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर हेमलता अग्रवाल, सुनीता गर्ग, मीना अग्रवाल, लीना गोयल, मीना जैन, कोमल अग्रवाल, मैना जैन, दीप्ति बंसल, मनीषा जैन उपस्थित थे।
: