जयपुर@ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड की अनिवर्यता खत्म हो गई है। दरअसल 15 अक्टूबर से जयपुर मेट्रो रेल प्रशासन ट्रेन में सफर के लिए टोकन व्यवस्था फिर से शुरू करेगा। ये टोकन सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइज किए जाएंगे।मेट्रो के सीएमडी भास्कर ए सावंत ने बताया कि कुछ यात्रियों को कार्ड रिचार्ज करने में परेशानी आ रही थी। ऐसे में कई बार यात्री बिना कार्ड के यात्रा के लिए मेट्रो स्टेशन आ रहे थे। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए ही 15 अक्टूबर से टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि इस व्यवस्था से कार्ड की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीएम ने टोकन से यात्रा करने के आदेश जारी कर दिए है।
: