विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही नई शिक्षा नीति का उद्देश्य: डॉ. कोठारी

शेखावाटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू, प्रो. अनिल राय ने कहा-गीता की तरह प्रत्येक विद्यार्थी को पढऩी चाहिए नई शिक्षा नीति 

सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विवि कैम्पस में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: क्रियान्वयन एवं चुनौतियां’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मां सरस्वती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। शेखावाटी विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। उद्धाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल भाई कोठारी थे। अध्यक्षता शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थान कॉलेज शिक्षा के आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश बैरवा और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के पूर्व कुलपति आचार्य (डॉ.) नरेश चंद्र गौतम थे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अतुल कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 नई पीढ़ी को संस्कारित शिक्षा देने का प्रयास है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, कौशल व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही नई शिक्षा नीति का मुख्य उदृेश्य है। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक और ​विद्यार्थी को नई शिक्षा नीति का अध्ययन करना चाहिए। नई शिक्षा नीति जब तक गांव—गांव में नहीं पहुंचेगी तब तक इसकी क्रियान्विति पूरी तरह से संभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि आचार्य (डॉ.) नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि यह शिक्षा नीति मातृभाषा में शिक्षण को प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समय के साथ चलने वाली और कौशल युक्त होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि यह शिक्षा नीति गहन चिंतन मनन के बाद लागू की गई है। इसकी क्रियान्विति के लिए सामूहिक और सकारात्मक प्रयास करने होंगे। 

भारत का गौरव बढ़ाने वाली है नई शिक्षा नीति: कुलपति प्रो. राय
शेखावाटी विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हर विद्यार्थी और शिक्षक को गीता की तरह पढऩा चाहिए तब जाकर इसे पूरी तरह अमल में लाया जा सकेगा। प्रोफेसर राय ने कहा कि नई शिक्षा नीति समग्र विकास कर स्किल बेस्ड शिक्षा प्रदान करती है। भारत विविधताओं का देश है, सबको शामिल कर सबके हित के लिए इसका निर्माण किया गया है। नई शिक्षा नीति भारत का गौरव बढ़ाने वाली है। विवि कुलसचिव श्वेता यादव ने मेहमानों, शिक्षकों और शोधार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडेमिक डॉ. रवींद्र कटेवा और सह आचार्य डॉ. चेतन कुमार जोशी ने किया।